Contact Form

Name

Email *

Message *

Cari Blog Ini

नद क बच बच फस 4 नजवन क रसकय टप पर कर रह थ पलस भरत क तयर Mandla 4 Youth Rescue From River

## नदी के बीचों-बीच फंसे 4 नौजवानों का रेस्क्यू, टापू पर कर रहे थे पुलिस भर्ती की तैयारी - मंडला मंडला जिले के नर्मदा नदी के बीचों-बीच रविवार शाम 4 नौजवान फंस गए। वे नदी पार कर पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए टापू पर जा रहे थे। नाव के पलट जाने से यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नौजवानों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया। ### नदी पार करते समय हादसा जानकारी के अनुसार, मंडला के मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले 4 छात्र पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे। रविवार शाम वे नर्मदा नदी पार कर टापू पर जा रहे थे। नदी के बीच में पहुंचते ही उनकी नाव पलट गई। हादसे के वक्त नाव में 4 नौजवान सवार थे। नाव पलटते ही वे नदी के तेज बहाव में बहने लगे। ### रेस्क्यू टीम तत्काल पहुंची हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू टीम ने तुरंत नौजवानों को बचाने का अभियान शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने चारों नौजवानों को नदी से सकुशल बाहर निकाला। नौजवानों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ### टापू पर जाकर तैयारी कर रहे थे पुलिस पूछताछ में पता चला कि नौजवान टापू पर जाकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे। टापू पर कोई आबादी नहीं है, इसलिए वे वहां शांति से पढ़ाई कर सकते थे। रविवार शाम वे टापू पर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। हादसे के बाद से स्थानीय प्रशासन ने नदी के किनारे सतर्कता बढ़ा दी है। लोगों से अपील की गई है कि वे नदी किनारे सावधानी से चलें और तैराकी के दौरान सुरक्षा के इंतजाम जरूर करें।


Comments